PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-सदर थाना क्षेत्र में देवल के पास दिन के उजाले में बदमाशों ने निजी की बस के पथराव करने की घटना काने अंजाम दिया है। पथराव की घटना में बस के साइड का बड़ा शीशा टूट गया। किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। ट्रैवल्स के वल्लभराय पाटीदार ने बताया कि यह बस डूंगरपुर से बीकानेर के बीच संचालित हो रही है। बीकानेर से रवाना हुई बस मंगलवार सुबह देवल के पास पहुंची। उसी समय बदमाशों ने बस पर पथराव कर दिया। पथराव में बस के साइड का बड़ा ग्लास टूट गया। हालांकि उस सीट पर कोई सवारी नहीं होने से किसी को चोट नहीं आई।