PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत बिलड़ी गांव में नाकेबंदी के दौरान सीजर की कार्रवाई की है। पुलिस ने एक बाइक सवार युवक से 7.50 लाख की राशि जब्त की है। युवक कैश के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
कोतवाली थाने के सीआई भगवानलाल ने बताया कि चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस की ओर से बिलड़ी में नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान डूंगरपुर शहर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रुकवाया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास बैग से पुलिस को कैश मिला। कैश के बारे में जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो वह कैश को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने युवक से 7.50 लाख की राशि जब्त की। वहीं युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस कैश के बारे में युवक से पूछताछ कर रही है।