PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-वरदा थाना क्षेत्र में रणोली घाटी में दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई रविवार सुबह की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वरदा थाने के हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल डामोर ने बताया कि वरदा गांव निवासी कमलेश पुत्र रतनलाल यादव बाइक लेकर रणोली की तरफ जा रहा था। वहीं, ठाकरडा निवासी मनोज यादव बाइक लेकर रणोली से ठाकरडा की तरफ आ रहा था। इस दौरान रणोली घाटी में दोनों बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में कमलेश और मनोज गंभीर घायल हो गए।
दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सागवाड़ा अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस और परिजन सागवाड़ा अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शवों को मॉच्र्युरी में शिफ्ट करवाया है। पोस्टमॉर्टम रविवार सुबह कराया जाएगा।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे