PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-कुआ थाना क्षेत्र के काबेरी बस स्टैंड के पास 2 बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में बाइकों पर सवार एक महिला और एक बच्चे सहित 6 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से गंभीर तीन घायलों को रेफर किया गया है।
कुआ थाना क्षेत्र विजयपुरा गांव निवासी भंवर बंजारा अपनी पत्नी शंकरी और बेटे यश के साथ अपने गांव से सीमलवाड़ा जा रहा था। वहीं, मोरडी गांव निवासी प्रवीण, नरेश और भरत पीठ से चिखली की ओर जा रहे थे। इस दौरान कुआ थाना क्षेत्र में काबेरी बस स्टैंड के पास दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक महिला व एक बच्चे सहित 6 लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। इस दौरान ईएमटी विजेश भोई और पायलट राकेश बरंडा ने घायलों को सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर तीन घायलों को रेफर किया गया है। वहीं, अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।