PALI SIROHI ONLINE
बाली। दुदनी गांव में मिला 13 फिट का मगरमच्छ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा जवाई बांध में
सुमेरपुर उपखंड के दुदनी गांव में शुक्रवार सुबह 13 फिट लंबा मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृत होने के डर से बचाए गए मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर जवाई बांध में छोड़ दिया।
घटना के बारे में गोताखोर हरिश मेघवाल ने बताया कि दुदनी गांव के अंदर काफी बड़ा मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही रेंजर जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में वन दल और स्थानीय गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने मिलकर नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से मगरमच्छ को पकड़कर रेस्क्यू किया और जवाई बांध में छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि इस बार किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वन विभाग के अनुसार पश्चिम राजस्थान के प्रमुख जलाशयों में से एक जवाई बांध में 500 से अधिक मगरमच्छ पाए जाते हैं और भराव के कारण छोटे-बड़े नाले व तालाब भर जाने पर ये जलजीव कभी-कभी आसपास के गांवों तक पहुँच जाते हैं।
इस मौके पर रेस्क्यू टीम में हरिराम मेघवाल, फागू राम, रूपेश देवासी, हितेश लोहार और यशराज भारद्वाज का विशेष योगदान रहा। वन विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बांध, नाले व तालाबों के किनारे सावधानी बरतें, छोटे बच्चों और पशुओं को अकेला न भेजें, और किसी भी ऐसे जानवर के दिखने पर तुरंत स्थानीय वन कार्यालय या पुलिस को सूचित करें।

