PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड शहर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 1 ग्राम 70 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी हरचन्द देवासी ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मानपुर क्षेत्र में एक युवक अवैध स्मैक के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहित नामक युवक को हिरासत में लिया।
तलाशी के दौरान मोहित के पास से 1 ग्राम 70 मिलीग्राम अवैध स्मैक मिली। युवक के पास स्मैक की खरीद-फरोख्त से संबंधित कोई वैध पास या परमिट नहीं था। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जो हाउसिंग बोर्ड, आबूरोड का निवासी है और प्राइवेट नौकरी करता है।
पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोहित ने यह स्मैक कहां से खरीदी थी और वह इसे कहां बेचने वाला था।
