PALI SIROHI ONLINE
डिस्कॉम फालना, विद्युत टीमें रही रात भर अलर्ट मोड पर।—————–। अधिशासी अभियंता फालना निमेंद्र राजसिंह के अधीनस्थ उपखंडों पर विद्युत टीम में रही रात भर अलर्ट मोड पर, विद्युत कर्मी सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि दीपावली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु अधिशासी अभियंता के मॉनिटरिंग में फालना,बाली, बेड़ा ,नाना उपखंडों पर टीमें किसी भी प्रकार की विद्युत बाधा को तुरंत निवारण हेतु अलर्ट मोड पर रही जिसकी मॉनिटरिंग रात भर अधिशासी अभियंता निमेंद्र राज सिंह ने की। फालना में कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र कुमार शर्मा एवं उनकी टीम भी रात भर अलर्ट मोड पर थी। जिससे नगर वासियों ने शांति पूर्वक बिना किसी बाधा के दीपावली मनाई। टीम में पोसाराम मीणा, हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, विक्रम मीणा, भंवरलाल मोबारसा ,मोतीलाल देवासी ,संजय वर्मा, अशोक सिंह पावा ,फ़ोरू लाल सैनी, अजय मीणा, राजू ,अमिचंद आदि थे।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे