PALI SIROHI ONLINE
14 वर्षीय जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक डायलाना कलां में होगी आयोजित
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डायलाना कलां में 14 वर्षीय जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 18 अक्टूबर 2024 से 22 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होगी। मैदान निर्माण कार्य के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर से शारीरिक शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी के तहत अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी लालाराम प्रजापत देसूरी ने मैदान निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सरपंच राजुराम सिरवी, टेकाराम देसूरी, पन्नालाल मकवाना, नगाराम चौधरी,धनाराम मोबारशा शारीरिक शिक्षक ब्लाक अध्यक्ष देसूरी, संयोजक भुराराम सिरवी, महेंद्र सिंह गेहलोत, राणाराम बंजारा,संग्राम राम देवासी, चम्पा लाल परमार, श्रीमती रेखा कुमारी, प्रेमकुमार, हरिराम सैनी,ग्यारसीलाल सैनी, श्रीमती सुमन कुंवर आशियां, पप्पुराम दहिया, पंकज कुमार,वनाराम, नेमाराम, जगाराम सहित शारीरिक शिक्षक लगें हुए हैं।
फोटो संलग्न