PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
देसुरी-दिवेर नाल स्तिथ खीमज माता मंदिर पर सोलंकी राजपूत संस्थान की बैठक का आयोजन
देसूरी। उपखंड क्षेत्र के दिवेर नाल स्तिथ खीमज माता मंदिर पर सोलंकी राजपूत संस्थान की बैठक का आयोजन हुआ। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी सोलंकी महापुरुष जयंती एवं राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 27 अक्टुम्बर 2024 को मनाने को लेकर तैयारी शुरू हुई
जिसमें जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व पूर्व विधायक मारवाड़ जंक्शन खुशवीर सिंह जोजावर एवं औंकार सिंह लखावत , अध्यक्ष राजस्थान धरोहर प्राधिकरण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
प्रतिभा सम्मान में उपखंड के समस्त राजपूत छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिसमे छात्र 80% व छात्रा 75% अंक प्राप्त करने वालो को सम्मानित किया जाएगा व समाजबंधुओ को कार्यक्रम को लेकर अलग अलग व्यवस्थागत जिम्मेदारी सौंपी गई