PALI SIROHI ONLINE
पेसिफिक मेडिकल कालेज एंड होस्पिटल भीलों का बेदला एवं गुलाबसिंह पुत्र अचलसिंह राजपुरोहित के तत्वाधान में निशुल्क परामर्श जांच एवं विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन — राजावत
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। निकटवर्ती आना गांव में
पेसिफिक मेडिकल कालेज एंड होस्पिटल भीलों का बेदला के तत्वाधान एवं लाभार्थी समाजसेवी गुलाबसिंह पुत्र अचलसिंह राजपुरोहित प्रतिनिधि दाकु कंवर अचलसिंह राजपुरोहित के सानिध्य में मंगलवार को निशुल्क परामर्श जांच एवं विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। दिनेश चौधरी ने बताया कि
शिविर में पेसिफिक मेडिकल कालेज एंड होस्पिटल भीलों का बेदला के तत्वाधान में निशुल्क परामर्श जांच एवं विशाल चिकित्सा शिविर का समाजसेवी गुलाबसिंह राजपुरोहित के माताजी दाकु कंवर के सानिध्य में मंगलवार 7 जनवरी 2025 प्रातः 10 से 2 बजे तक प्रजापत धर्मशाला आना में शिविर आयोजित किया। मार्केटिंग हेड महेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि शिविर 360 मरीजों का चेकअप किया गया जिसमें से 42 मरीजों को ऑपरेशन के लिए उदयपुर ले जाया गया एवं जरुरतमंद चलने फिरने वाले बुजुर्ग लोगों को सहारे के लिए खुडीया वितरण किए गये। शिविर में सभी प्रकार के बीमारियों के डॉक्टर मौजूद रहे मरीजों को दवाइयां निशुल्क दी गई। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि समाजसेवी रमेश चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।