PALI SIROHI ONLINE
शिक्षा ही जीवन है और बच्चों को पढ़-लिखकर गांव का नाम रोशन करना चाहिए– राणावत
जगदीशसिंह गेहलोत
देसुरी। ग्राम पंचायत सिंदरली के अधिनस्थ गांव मांगलियान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित सीएमसी बैठक सरपंच कानाराम मेघवाल कि अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में गांव में एक नए विद्यालय भवन के निर्माण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। सरपंच कानाराम ने बताया कि भवन स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से बनाया जाएगा।
इस अवसर पर भामाशाह गुलाबसिंह राणावत ने विद्यालय को एक स्मार्ट टीवी भेंट की,जिससे छात्र ऑनलाइन शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे। गादीपति मामाजी धाम कृष्ण भक्त महेन्द्र सिंह राणावत ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा ही जीवन है और बच्चों को पढ़-लिखकर गांव का नाम रोशन करना चाहिए। वही सिंदरली पीईईओ बाबूलाल मीणा, रूपाराम परिहार सहित गणमान्य व्यक्तियों व ग्रामीणों ने भी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस नए विद्यालय भवन से गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। प्रधानाचार्य आनंद शर्मा और अन्य शिक्षकों ने भी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।