PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
Desuri-राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा देसूरी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय NES शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बलाई ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सारंगवास में आयोजित शिविर का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि नवंबर 2024 में राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण कार्य किया जाना है अतः हमें उत्तम परिणाम के लिए कक्षा 3,6,9 के विद्यार्थियों को शैक्षिक गुणवत्ता आधारित प्रश्न बैंक का अभ्यास करवाना होगा। उन्होंने आवाहन किया कि प्रदेश में देसूरी ब्लॉक का परिणाम सर्वोत्तम रहें इस हेतु विद्यार्थियों के साथ विशेष शिक्षण की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्रति पीईईओ यूसीईईओ स्तर से 7 शिक्षको ने सम्बलनकर्ता के रूप में भाग लिया। ब्लॉक स्तर पर यह प्रशिक्षण तीन स्थलों पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण स्थल पर शिक्षकों के लिए गाइडलाइन के अनुसार उचित व्यवस्था की गई।दक्ष प्रशिक्षक के रूप में रविन्द्र कुमार नरेंद्र राठौड़, रविन्द्र चौधरी, प्रकाश कुमार वैष्णव, रमेश कुमार सोलंकी एवं प्रेमवीर सिंह ने कार्य किया।
शिविर स्थल बागोल, सादड़ी एक सारंगवास आना में शिविर प्रभारी के रूप में तुलसाराम बागरेचा प्रधानाचार्य आना, मुकेश कुमार जोशी प्रधानाचार्य बागोल एवं किशनाराम माली प्रधानाध्यापक सादड़ी ने कार्य किया। इस प्रशिक्षण में कुल 69 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सन्दर्भ व्यक्ति हिम्मत मेंशन एवं मुख्तियार खां शेख प्रशिक्षण में सम्बलन प्रदान किया।