PALI SIROHI ONLINE
जगदीशसिंह गहलोत/ पिन्टू अग्रवाल
देसुरी। पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ओटाराम देवासी सांसद पीपी चौधरी, बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत पहुंचे देसुरी,में 32 लाख की लागत से नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का फिता काट किया लोकार्पण।
ग्राम पंचायत सरपंच केसाराम भील एवं पंचायत कोरम ने साफा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान संगीता कंवर राजपुरोहित उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी, उपप्रधान मानवेंद्र सिंह मेड़तिया प्रधान प्रतिनिधि अमरसिंह राजपुरोहित, उप प्रधान मानवेंद्र सिंह पदमपुरा, मंडल अध्यक्ष अशोक पुरी गोस्वामी, भाजपा नेता मुकेश राजपुरोहित जिला महामंत्री घीसूलाल मेघवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश राठौड़, विकास अधिकारी विक्रम सिंह राजपुरोहित, तहसीलदार हर्मेद्रसिह चौहान, थाना प्रभारी हरीसिंह राजपुरोहित, उपसरपंच भवानी सिंह राठौड़, वार्ड पंच सुरेश मेवाड़ा,नारायण लाल वालाराम,पिंकी देवी,शहीना बानू, सुगना, गुड़िया माली,नीतू वैष्णव, प्यारी देवी ,वर्षा कुमारी ,भोम सिंह राठौड़ ,धनाराम, दलाराम भील ,प्रकाश मेवाड़ा, हेमंत कुमार सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंत्री ओटा राम देवासी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पाली सांसद पीपी चौधरी ने पंचायत भवन निर्माण की सराहना करते हुए बाली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो को लेकर पूर्व मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों की सराहना की।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि बाली विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ढाणी गावो शहरो में सबका साथ सबका विकास की मंशा से विकास कार्य को निरन्तर शुरू रख्वाएँगे, स्थानीय लोगो को रोजगार पशुओं के उपचार चारे पानी के साथ प्रत्येक परिवार को मूलभूत सुविधा मिले पानी बिजली सड़क पेंशन मनरेगा कार्य साथ गुणवत्ता पूर्वक निःशुल्क चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भी राजस्थान सरकार से सहयोग लिया जा रहा है जिसका परिणाम आगामी दिनों में देखने को मिलेगा। यहा मंत्री देवासी सांसद चौधरी सहित विधायक राणावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया। यहा मंत्री देवासी सांसद चौधरी विधायक राणावत ने मौजूदा लोगो से सवांद भी किया।