PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत
देसुरी-नवरात्रि समापन के साथ ही गाजे-बाजे के साथ ज्वारे विसर्जन
देसुरी। नव रात्रि महोत्सव समापन अवसर पर विधी विधान से पुजा अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ ज्वारे विसर्जन किया गया। देवनगरी नारलाई में भंवरेश्रवर महादेव चौंक स्थित रावणा सिसोदिया कुंज से ज्वारे विसर्जन कार्यक्रम गाजे-बाजे के साथ दोपहर शुरू हुआ जो दाबेला तालाब पहुंच कर पुजा अर्चना कर विधीवत विसर्जन कर दबेला तालाब पर स्थित चुंडेराव माताजी मंदिर पहुंच दर्शन किए एवं परिवार कि खुशहाली कि कामना कि।
इस अवसर पर मनोहरसिंह जगदीशसिंह जितेन्द्र सिंह महेंद्रसिंह राजेंद्र सिंह सुरेन्द्र सिंह विक्रम सिंह गोर्धनसिंह ईश्वर शर्मा हर्षवर्धन सिंह खुशवीरसिंह जसपालसिंह ऋषि पाल सिंह सहित गहलोत परिवार कि मातृशक्ति व बालिका मौजूद रहे।