PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
देसूरी। नारलाई देसूरी सड़क मार्ग पर डेनकावाव कुए में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर
देसूरी थाना प्रभारी हरीसिंह राजपुरोहित हेड कांस्टेबल सोहनलाल आसेरी कांस्टेबल व आसूचना अधिकारी राकेश कुमार रामचंद्र सहित दल बल मौके पर पहुचे। दो दिन पुरानी हो सकता शव फुल कर दुर्गंध मार रहा है। मौके पर पहुंच रहे हैं लोग शव की बाहर निकलने कि हो रही है तैयारी।