PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
सिरोही-ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित पालड़ी एम गांव में बाईपास पुलिया के पास बुधवार सुबह करीब पौने 9 बजे तेज रफ्तार ट्रक कार को करीब 100 मीटर दूर तक घसीट ले गया। हालांकि हादसे में कार सवार दंपती सुरक्षित रहे। घटना के बाद में चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार सिरोही सेठ कल्याणजी परमानंद की पेढ़ी के बालदा मंदिर में मुनीम के पद पर कार्यरत भंवर सिंह अपनी पत्नी के साथ बुधवार सुबह सिरोही से अहोर के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान पालड़ी एम थाने से थोड़ा आगे निकलते ही एक तेज रफ्तार ट्रक उनकी कार को टक्कर मारते हुए करीब 100 मीटर दूर तक घसीट ले गया। गनीमत रही की कार पलटी नहीं। हादसे में कार डिवाइडर से टकराते हुए क्षतिग्रस्त होकर रुक गई।
घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर तेजी से उथमण टोल प्लाजा से होते हुए शिवगंज की तरफ फरार हो गया। ट्रक के जाने के बाद दंपती कार से बाहर निकला और पालड़ी एम पुलिस को हादसे की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पालड़ी एम थाने के सहायक उप निरीक्षक मोहन दास दल सहित मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने घटना की जानकारी टोल प्लाजा को देते हुए क्षतिग्रस्त कार को बीच सड़क से हटवाया। पालड़ी एम पुलिस ने घटनास्थल से फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में नाकाबंदी की कार्रवाई शुरू कर दी है।