PALI SIROHI ONLINE
श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम इस समय श्रद्धालुओं के लिए बना आस्था का केंद्र
जगदीशसिंह गहलोत
देसुरी। श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम इस समय श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है खेतलाजी एवं ब्राह्मणी माता के भक्तों का हर रोज जन सैलाव उमड़ता नजर आ रहा है।
यहां के भामाशाह एवं ट्रस्ट कमेटी के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए एक से बढ़कर एक सुविधा उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है। ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष प्रकाश वन गोस्वामी कोषाध्यक्ष अशोक सिंह राजपुरोहित सचिव संदीप सिंह चारण के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य इस मंदिर के लिए यथासंभव समय निकालकर सहयोग करते नजर आ रहे हैं।
यहां की भोजन व्यवस्था मात्र ₹20 में प्रति व्यक्ति शानदार भजन कराया जा रहा है वही₹10 में चाय नाश्ता एसी नॉन एसी रूम उचित किराए पर दिए जा रहे हैं कहीं बरसों से यहां मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं मिलने पर वर्तमान ट्रस्ट कमेटी एवं पदाधिकारी व भामाशाह के अथक प्रयासों से एयरटेल का टावर लगाया जा रहा है।