PALI SIROHI ONLINE
श्री सोनाणा खेतलाजी जुनीधाम भक्तराज ओसवाल के नेतृत्व में ट्रस्ट कमेटी भामाशाह व ग्रामीणो कि बैठक आयोजित — गोस्वामी आने वाले मेले को लेकर भामाशाह,ट्रस्ट कमेटी व ग्रामीणो कि बैठक में हुई चर्चा ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष गोस्वामी के नेतृत्व में पदाधिकारीयो, सदस्यों, ग्रामीणो ने भक्तराज ओसवाल व भामाशाहों का किया भव्य स्वागत
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी । श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम ट्रस्ट कमेटी एवं ग्रामीणों कि गुरुवार को अध्यक्ष प्रकाश वन गोस्वामी कि अध्यक्षता एवं भामाशाहो के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई। ट्रस्ट कमेटी कोषाध्यक्ष अशोकसिंह राजपुरोहित एवं सचिव संदीपसिंह चारण ने बताया कि श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम आधार स्तंभ प्रेरणा स्रोत स्व- ओकारमल नानचंद भडारी के दिव्य आशीष से भक्तराज रमेशकुमार ओसवाल के नेतृत्व में भामाशाहों, ट्रस्ट कमेटी पदाधिकारीयों व ग्रामीणो कि बैठक आयोजित हुई जिसमें श्री सोनाणा खेतलाजी मंदिर विकास एवं आने वाले मेले को लेकर विधिवत विस्तार से चर्चा हुई भामाशाहो ने ट्रस्ट कमेटी को हमेशा सहयोग करने विकास के नए आयाम स्थापित करने श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी सुविधा मिले उसके लिए अपने-अपने सुझाव रखें इस अवसर पर भक्तराज रमेशकुमार ओसवाल विनोद कुमार परमार प्रमोद कुमार पालरेचा अभिजीत लुंकड़ सोहनलाल परमार अमोल कुमार कोठारी 2024 मेले के लाभार्थी जयेश कुमार फुलफगर सहित भामाशाहों का तिलक साफा एवं माल्यार्पण कर ट्रस्ट कमेटी व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया ।इस अवसर पर
इस अवसर पर मांगीलाल देवासी,अभिषेकसिंह राजपुरोहित,मोतीसिंह राजपुरोहित, खरताराम चौधरी नेमाराम चौधरी ढलाराम चौधरी वक्ताराम चौधरी तोलाराम देवासी वेनाराम मेघवाल अन्नाराम मेघवाल सहित ट्रस्ट कमेटी कार्यकारिणी सदस्य एवं रमेशकुमार लोहार आशीष वैष्णव भुपेंद्रसिंह राजपुरोहित सहित ग्रामीण मौजूद रहे।