PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
देसुरी-कस्बा सादड़ी के पटवार हल्का सादड़ी 2 के मोडिया मार्ग राणकपुर रोड SC वर्ग के नाम जमीन को हड़पने के उद्देश्य से नगर पालिका सादड़ी का वर्तमान भाजपा पार्षद मांगीलाल गहलोत के द्वारा तत्कालीन तहसीलदार कैलाश इनानिया, तत्कालीन भू राजस्व निरीक्षक इरफान बैर, तत्कालीन पटवारी परसाराम जाट, सुखी सरगरा, कैलाशचंद्र हरिजन, मदनलाल माली से मिलीभगत कर तथा षड्यंत्र रचकर मूल्यवान दस्तावेजों में कूटरचना कर तथा हेरा फेरी कर जमीन हड़पने के मामले में पुलिस थाना देसूरी में उक्त मुलजिमानो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू।