PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
आठवें दिन गरबा महोत्सव में सज धज कर मातृशक्ति व बालिकाओ का सैलाब देसुरी। श्री सोनाणा खेतलाजी सारंगवास में गरबा महोत्सव में गुरुवार को देर रात भक्तों का सैलाब ने गुजराती धुन पर गरबा रास करते हुए खेतलाजी एवं मां ब्रह्माणी के दरबार में सज धज कर महिला एवं बालिकाओं ने जमकर गरबा नृत्य किया। आयोजन संयोजक रितेश छाजेड ने बताया कि श्रीसोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी सारंगवास के तत्वावधान में श्रीखेतल शांति दर्शन मण्डल इंडिया द्वारा भक्तराज राजेंद्र कुमार शान्तिलाल भण्डारी के सानिध्य में 10 दिवसीय नवरात्रि गरबा महोत्सव सारंगवास तीर्थ पर धूमधाम से आयोजित किए जा रहे है । संयोजक छाजेड ने बताया कि भक्त शिरोमणी शांतिलालजी लादाजी भंडारी की प्रेरणा से आयोजित गरबा रास में उनकी ही परम्परा को आगे बढ़ाते हुए प्रतिदिन गरबा करने वाली सात सौ से आठ सौ महिलाओं एवं युवतियो को भक्तराज राजेन्द्र कुमार भंडारी द्वारा प्रतिदिन पुरुस्कृत किया जा रहा है । आयोजन मण्डल के प्रमोद परिहार, संजयसिंह चौहान, जितेन्द्र भंसाली,श्रवण कुमार, कपूराराम,मोडाराम,
हरीश कुमार,नरेश प्रजापत
कुंपाराम चौधरी,पकाराम चौधरी
दिलीप कुमार,रमेश मेघवाल
श्रवण वैष्णव,जितेंद्र कुमार सहित सारंगवास गांव के खेतल शांति दर्शन मण्डल के युवाओं की टीम व्यवस्था सम्भाल रही है । कार्यक्रम में भक्तराज राजेन्द्र कुमार भंडारी,रितेश छाजेड,भोपाजी कपूरचंद हरियाली,गुलाबजी,प्रतापजी,, सहित खेतलाजी के पूर्व ट्रस्टिंगण, खोड़ खेतलाजी के ट्रस्टी,देसूरी अम्बेमाताजी के ट्रस्टी सहित रतलाम,हैदराबाद,पूना,बेंगलौर,अहमदाबाद,सहित विभिन्न प्रान्तों से अनेक भक्तजन प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दे रहे है।