PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह सिसोदिया नारलाई
पाली- बाली उपखण्ड के बाली विधानसभा क्षेत्र के देसूरी के नया गांव स्थित तेलिया जोड़ में विद्युत करंट लगने से ऊंट की मौत हो गई करंट लगता ही ऊँट के शरीर में विद्युत करंट से आग लगने से ऊंट पूरी तरह जल गया दुर्घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पशुपालक व आसपास के मौजूद कृषक भी घटनास्थल पहुंचे गनीमत अच्छी रही कि ऊंट व भेड़ बकरियां चरा रहे पशु पालक फुसा राम देवासी इस घटना में बाल बाल बच गया
गौरतलब है की जहां ऊंट चराई कर रहा था वह सम्भवतया विद्युत के तार ऊंट की ऊंचाई से नीचे होने के चलते ऊंट के शरीर के विद्युत तार टच होने से हादसा हो गया हादसे के बाद विद्युत विभाग ने तुरंत ही विद्युत सप्लाई कट कर दी उससे पहले ही हादसा घटित हो चुका था