PALI SIROHI ONLINE
ब्लॉक स्तरीय सात दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न— बलाई
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा के तत्वावधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सात दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ।
ब्लॉक स्तर पर माध्यमिक शिक्षा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं प्रारंभिक शिक्षा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों कुल 85 शिक्षिकाओं/शारीरिक शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस प्रशिक्षण में आत्म रक्षा से संबंधित विभिन्न गुर सिखाए गए। आकस्मिक स्थितियों से कैसे बचें इसके लिए तरीके बताए गए। पंच मारना, गिराना, धक्का मारना, सामने एवं पीछे से वार करना आदि कलाबाजियां सिखाई गई। प्रति दिन वर्क आउट,योग आसन करके शरीर को स्वस्थ बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया गया। मदनलाल माली द्वारा डिप्रेशन व एंजायटी से बचने के लिए ध्यान की विभिन्न विधाओं को बताया। प्रोजेक्टर के माध्यम से जेंडर संवेदनशीलता, बाल-विवाह, भ्रुण हत्या, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडन, कार्य स्थल पर महिलाओं से छेड़छाड़ आदि के कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
पुलिस विभाग से महिला सिपाही द्वारा सेल्फ डिफेंस के तरीके बताए गए। सात दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बलाई,अति मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंगलाराम एवं लालाराम प्रजापत, पाली टीम नीडर सदस्य ,पीईईओ आना वाकपीठ संयोजक तुलसाराम बागरेचा द्वारा अवलोकन कर संबंलन प्रदान किया। शिविर प्रभारी के रूप में संदर्भ व्यक्ति मुख्तियार खां शेख एवं हिम्मत मेंशन दक्ष प्रशिक्षक सरस्वती पालीवाल, संतोष वैष्णव,रेखा कुमारी, सविता शर्मा व्यवस्थापक के रूप में मदनलाल माली एवं रघुवीर सिंह ने कार्य किया।