PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिंटु अग्रवाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की इस मुलाकात के बाद राजस्थान के राजनीतिक हलकों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री 5 दिन में दुज़री बार दिल्ली गए, इधर, प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार को कैबिनेट बैठक भी बुला ली है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने 10 दिसंबर को जयपुर में हो रहे प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया है।
वही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राजस्थान में भी मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर भी चर्चा हुई है। राजस्थान में भजनलाल सरकार बने करीब 2 वर्ष हो चुके है और राजनीतिक नियुक्तियों का भी इंतजार कर रहे है नेता जनप्रतिनिधि
सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल में प्रस्तावित बदलाव की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी है। उनसे मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान में भी मंत्रिमंडल फेरबदल हो सकता है। जिसकी चर्चा मीडिया में काफी दिनों से चल रही है।
फिलहाल चर्चा ही चल रही है। वहीं, अक्टूबर महीने में जिस तरह से गुजरात में पार्टी ने मुख्यमंत्री को छोड़कर पूरे मंत्रिमंडल का चेहरा ही बदल दिया, कुछ इसी तरह का बदलाव राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो पार्टी का बड़ा कदम होगा और अनुभवी ओर पुराने चेहरों को सरकार में शामिल कर सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ चला रही योजनाओं के साथ आमजन में पार्टी का एक अच्छा संदेश जाएगा
इसके साथ ही मंत्रिमंडल से पहले अथवा उसके ठीक बाद राजनीतिक नियुक्तियां भी बड़े पैमाने में देखने को मिल सकती हैं। पांच दिन पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपनी नई टीम की घोषणा भी कर दी है। उसके बाद अब बाकी नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों को राजनीतिक नियुक्तियों के जरिए एडजेस्ट किया जाएगा।
कल कैबिनेट बैठक बुलाई
भजनलाल शर्मा ने बुधवार (3 दिसंबर) को कैबिनेट बैठक भी बुलाई है। बुधवार को सचिवालय में दोपहर 3 बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी, इसके बाद 4 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है।

