PALI SIROHI ONLINE
श्री धोणेरी वीर मामाजी का दो दिवसीय मेला संम्पन्न ।
रानी ( जीवाराम बाघेला ) निकटवर्ती ग्राम चांचौडी के रानी रोड़ स्थित श्री मामाजी मन्दिर प्रांगण में भजन सन्ध्या व मेले का दो दिवसीय आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ । जिसमें आस पास के श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी व भजनों का जमकर लुत्फ उठाया मेले की पूर्व सन्ध्या पर मशहूर गायको द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई । दिनभर लोगों ने मेले में लगी दुकानों , स्टॉल , झूलो व गैर नृत्य का आनंद लिया ।
मेला कमेटी की ओर से बाहर से पधारे जनप्रतिनिधियों व मेहमानों का राजस्थानी परम्परानुसार साफा व माल्यार्पण कर बहुमान किया । महाप्रसादी स्व. सोहनसिंह पुत्र राजूसिंह के सुपुत्र दिनेशसिंह व विक्रमसिंह की तरफ़ से रखी गई । इस अवसर पर मेला कमेटी , भामाशाह , प्रबुद्धजनों व ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा ।