PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखंड के चामुंडेरी ग्राम की वार की गली में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण महिला पुरुषों ने मटके लेकर जलदाय विभाग के विरुद्ध किया प्रदर्शन विक्रम माली ने बताया कि पंचायत में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में भी हमने पेयजल समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था जहां कनिष्ठ अभियंता पीएस राठौड़ ने जवाई जल मिशन व जलदाय विभाग के कार्मिकों को सख्त निर्देश देकर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए गए थे परंतु अभी तक किसी प्रकार की समस्या समाधान नहीं हुई है
ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा को भी अवगत करवाया सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने कहा कि सरकार की हर घर नल हर घर जल योजना के करोड़ों रुपए स्वीकृति के बावजूद भी चामुंडेरी के विभिन्न परिवारों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने नाराजगी जताते हुए कहां की इस वर्ष इंद्रदेव भरपूर मेहरबान रहे हैं जवाई बांध सलासर भरा हुआ है वही सेइ के पानी की आवक भी जारी है वही नाना नदी में सरकारी कुआं में भी भरपूर जल होने के बावजूद इन गलियों में पानी सप्लाई नहीं होना एक दुखदाई वाक्य कहे या विभाग की हटधर्मिता सरपंच मेवाड़ा ने सख्त शब्दों में कहां की जल्द जल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो चामुंडेरी मुख्य मार्ग पर धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा

