PALI SIROHI ONLINE
चामुंडेरी में विशेष शिविर का आयोजन: घुमंतू और अर्ध-घुमंतू परिवारों को मिले जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र
पाली जिले की चामुंडेरी ग्राम पंचायत में आज प्रशासन जसवंत राज मेवडा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विशेष शिविर का आयोजन कर घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जाति के परिवारों को महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। इस शिविर के माध्यम से चामुंडेरी, लुंदाड़ा, मालनू और लालपुरा के सैंकड़ों परिवारों को लाभान्वित किया गया।
मौके पर ही जारी हुए प्रमाण पत्र
शिविर के दौरान पात्र परिवारों के जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को त्वरित गति से पूरा किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण शिविर स्थल पर पहुंचे, जहाँ संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने दस्तावेजों का सत्यापन कर उन्हें मौके पर ही प्रमाण पत्र सौंपे।
सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ
ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि उचित दस्तावेजों के अभाव में अब तक ये परिवार कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं, बच्चों की छात्रवृत्ति और राशन सुविधाओं से वंचित रह जाते थे। अब जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र मिलने से इन जातियों के परिवारों के लिए विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
इन गांवों के ग्रामीण हुए लाभान्वित
सह्ययक ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मन लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत चामुंडेरी के अंतर्गत आने वाले राजस्व गांवों—लुंदाड़ा, मालनू और लालपुरा—के परिवारों ने इस शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पूर्व उप सरपंच मौहन सिंह मेफावत व ग्रामीणों ने प्रशासन और ग्राम पंचायत की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि एक ही छत के नीचे सारे दस्तावेज बनने से उन्हें दर-दर भटकने से मुक्ति मिली है।
सामाजिक न्याय की ओर बढ़ता कदम
सरपंच जसवंत राज मेवाडा व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जातियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए यह शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण था। शिविर में पंचायत प्रशासन, राजस्व विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
इस दौरान सरपंच जस्वत राज मेवाडा,लालपुरा सरपंच कपूरा राम मीणा, लुन्दाड़ा सरपंच जवाराराम मीणा Vdo मोहनलाल, अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण राम , चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राहुल सेन , पटवारी राहुल लोहार, नर्सिग अधिकारी सुभाष चंद, पूर्व उप सरपंच मौहन सिंह मेफावत, झनक भान सिंह राठौड़ दिलीप मीना आंगनवाड़ी कार्मिक विभिन्न वार्ड पंच मौजूद रहे

