PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाना थाना क्षेत्र के चामुंडेरी ग्राम में बेडा जन स्वा. विभाग के कनिष्ठ अभियंता पृथ्वी सिंह राठौड़ ने नाना थाने में रिपोर्ट देकर चामुंडेरी ग्राम में जल प्रदाय योजना चामुन्देरी राणावतान के विभिन्न ऑपन वेल पर अज्ञात व्यक्त्तियों के द्वारा कुछ दिनों पूर्व कोपर केबल चुरा ले जाने का मामला दर्ज कराया है।
जन स्वा. विभाग के कनिष्ठ अभियंता पृथ्वी सिंह राठौड़ ने बताया कि केबल चोरी होने के कारण जल योजना पर जलापूर्ति पूर्ण रूप से बाधित हो जाती है एवं विभाग को वित्तीय रूप से नुकसान भी होता है। पूर्व में भी विभाग के कुँओ पर कई बार केबल चोरी की जा चुकी है। आपके विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है और उनके द्वारा विभागीय सम्पति की चोरी की संख्याओं में वृद्धि हो रही है।
बेडा जन स्वा. विभाग के कनिष्ठ अभियंता पृथ्वी सिंह राठौड़ ने रिपोर्ट में निवेदन किया कि विभागीय सम्पति को चुराने एवं राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करवाने का श्रम करावै एवं कठोर कार्यवाही कर अज्ञात चोरों को सबक सिखावे ताकि भविष्य में इन चोरों द्वारा इन घटनाओं को अंजाम नहीं दिया जा सके।
बेडा जन स्वा. विभाग के कनिष्ठ अभियंता पृथ्वी सिंह राठौड़ ने बताया कि आज दिनांक 14-08-24 को मुकेश जोगी (सप्लाई मैन चामुन्देरी राणावतान) द्वारा केबल चोरी की सूचना दिए जाने पर ग्रामीण जल प्रदाय योजना चामुन्देरी राणावतान के ओपनवेल नंबर 2.4,5 एवं 6 मौका निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान पाया गया कि चारों ओपनवेल की करीब 500 ft. कोपर केबल (3 core 6 sq mm) अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चुरा ली गयी एवं पैनल बोर्ड से भी छेड़छाड़ कर स्टार्टर को भी नुकसान पहुंचाया गया। अज्ञात व्यक्तियों ने सबमर्सिबल मोटर पंप से पैनल बोर्ड तक की सम्पूर्ण केबल को काट कर चुरा लिया ।