
PALI SIROHI ONLINE
पाली चामुंडेरी सहित विभिन्न गांवों में दिन भर तेज गर्मी के बाद रात को 11 बजे मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। बरसात के बाद मौसम ठंडा हो गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।ब
शहर व ग्रामीण क्षेत्र में शाम को तेज हवा के बाद बारिश हुई, रात करीब सवा 11 बजे फिर तेज बरसात शुरू हो गई। जिले के सोजत, रोहट बाली सहित कई क्षेत्रों में तेज बरसात हुई। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
बुधवार को पाली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में 13 KM प्रति घंटे की स्पीड से हीट वेव चली। ऐसे में दोपहर के समय घरों से निकलने वाले लोगों को गर्मी से काफी परेशान होना पड़ा। शाम होती ही ठंडी हवा चली और फिर बरसात हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। पाली शहर सहित जिले में कई जगह अच्छी बरसात हुई है।


