PALI SIROHI ONLINE
बाली- चामुंडेरी में शनिवार दोपहर बाद 10 मिनट तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश से लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिली है।
दोपहर में आई तेज बरसात के बाद भी रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। बरसात तेज होने से पानी सड़कों पर बहने लगा। जिससे सड़क पर पैदल चलने वाले आमजन के साथ ही वाहन ड्राइवरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। गाव के मुख्य चौराहे पर भी पानी का भराव थोड़ी देर रहा। बरसात का असर मेघा हाइवे अंडर ब्रिज पर भी काफी नजर आया। चामुंडेरी होकर गुजरात से बाइक पर जाने वाले जातरुओं ने होटल ढाबे और पुलिया के नीचे रुककर बरसात के रुकने का इंतजार किया।
https://youtu.be/ajKAqEoZHww?si=MUoBDfgrrRM4B1L0
वीडियो