
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ में ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का सम्मान करते हुए निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
तखतगढ 22 मई;(खीमाराम मेवाडा) गुरुवार शाम को तखतगढ पर कस्बे के महाराणा प्रताप चौक स्थित नगर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न मोचन के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक एवं गणमान्य नागरिकों सहित महिलाओ, युवाओ द्वारा कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के नेतृत्व में भारतीय सेनाओं के शौर्य को दिखाने वाले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का सम्मान करते हुए विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गुरुवार शाम 5:00 बजे महाराणा प्रताप चौक से सभी कार्यकर्ताओं गणमान्य नागरिको, जनप्रतिनिधियों एवं मुस्लिम समाज समाज के लोगों द्वारा हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए विशाल तिरंगा रैली का शुभारंभ हुआ जो मुख्य बाजार होते हुए नाग चौक पहुंची जहां कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत में कहां की भारत के प्रत्येक नागरिकों का कर्तव्य है की 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हमारे देश से जो पर्यटक कश्मीर को देखने घूमने गए थे जिसमें कई महिलाएं व बच्चे भी थे लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान से पोषित आतंकवादियों ने गोलियों से भून डाला। जो बेहद शर्मनाक घटना और बेकसूर लोगों को गोलियों से भून कर मार डाला। जिससे पूरा देश सदमे में था। जिस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने तुरंत एक्शन लेते हुए भारतीय सेना के सहयोग से ऑपरेशन सिंदूर चलाया।
जिन्होंने हमारी माताएं बहनों का सिंदूर उजारने का काम किया। तो हमारे सिंदूर की इज्जत बचाने और तिरंगे की लाज रखने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। और हमारी सेवा ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादीयो के 9 ठिकानों को नष्ट करने का काम किया और 11 हवाई अड्डे को नष्ट करने का काम किया। पाकिस्तान ने हमारी बॉर्डर के जिलों पर भी ड्रोन मिसाइल हमले किए लेकिन हमारी सेना ने उनको भी नाकाम कर दिया। और सेना का सम्मान मनोबल बढ़ाने के लिए देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। मंत्री ने कहा भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अगर देश में आतंक फैलाएगा तो उसका जवाब ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिया जाएगा। और भारत की सेना व केंद्र सरकार ने जो पाकिस्तान को जवाब दिया है पूरा भारत जनता सराहना कर रहा है। इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष,पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत उपाध्यक्ष मनोज नामा सहित जन प्रतिनिधि गण, भाजपा कार्यकर्ता एव नगर वासी मौजूद रहे।

