PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कैबिनेट मंत्री को शिकायत के बाद वार्ड नंबर 2 में नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर ए ई एन ने किया मौका मुआयना ,कैबिनेट मंत्री पहुंचे तखतगढ़ विभिन्न शोकसभा में शिरकत कर बंधाया ढांढस तखतगढ 2 जनवरी ;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार देर शाम पशुपालन डेरी विभाग एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने तखतगढ़ पहुंच विभिन्न शोकसभा में शिरकत कर शोकाकुल परिवारो को ढांढस बंधाया। कैबिनेट मंत्री कुमावत बुधवार देर शाम टासकवास स्थित पार्षद देवाराम चौधरी के भाई पूनम के निधन पर शोकसभा मे शिरकत कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।बाद सुथारों की गली निवासी स्वर्गीय हीराराम कुमावत की पत्नी के निधन एवं वार्ड नंबर 2 में तिलोक चंद्र सुथार के भांजे के निधन पर शोकसभाओ में शिरकत कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री कुमावत भाजपा के वरिष्ठ उम्मीदमल सोलंकी के निवास स्थान पहुंच पर उनके स्वास्थ्य एव कुशलक्षेम की जानकारी ली। जबकी 2 दिन पूर्व भी राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक प्रकट किया था।
— विद्युत लोड की समस्या को लेकर की शिकायत, इस दौरान वार्ड नंबर 2 के पूर्व पार्षद शेषमल कुमावत ने वार्ड में विद्युत लोड की भारी समस्या को लेकर अवगत करवाने पर कैबिनेट मंत्री ने तुरंत सहायक अभियंता को फोन पर वार्ड नंबर 2 में जगह चिन्हित कर एक नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने की व्यवस्था करने के निर्देश के बाद गुरुवार को सहायक अभियंता कार्यालय तखतगढ़ के सहायक अभियंता अजीत सिंह जोधा ने वार्ड नंबर 2 उलारिया रोड पर नया ट्रांसफॉर्म लगाने की जगह चिन्हित मौका निरीक्षण किया है। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनोज नामा, महामंत्री दिनेश कुमावत, रामसिंह, सेवानिवृत्ति अजी साथी अधिकारी अनोपसिंह राठौर, समाजसेवी छगनलाल घांची, पूर्व पार्षद शेषमल कुमावत मौजूद थे।