PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर कोतवाली थाना क्षेत्र में बाहरी घाटा तिराहे के पास एक म्यूजिक बैंड पार्टी की तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई। इस हादसे में जीप में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा की तरफ से आ रही बैंड पार्टी की जीप तेज गति से थी। बड़ी घाट के पास सिरोही की ओर मुड़ते समय ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे जीप डिवाइडर पर पलट गई।
घायलों में अजय, अशोक कुमार, सुरेश, दतिया, रमेश, शंकर लाल, धर्माराम और अशोक आर शामिल हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस 108 द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही एलएनटी के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बैंड पार्टी सिरोही की तरफ जा रही थी। जीप पलटने से उसमें रखा काफी सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।
कोतवाली थाने के सुरेश दान अपनी टीम के साथ बाहरी घाट पहुंचे, जबकि सहायक उप निरीक्षक सचिंद्र रतनु अपनी टीम के साथ ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों के इलाज में सहायता की।
