PALI SIROHI ONLINE
मा.शि. बोर्ड की उमावि एवं मावि परीक्षाएँ 12 फरवरी से प्रारम्भ
केन्द्राधीक्षक, एसीएस एवं पेपर कॉर्डिनेटर की कार्यशाला गुरुवार को
पाली, 21 जनवरी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाएँ 12 फरवरी 2026 से प्रारम्भ होंगी। इन परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए नियुक्त केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक एवं पेपर कॉर्डिनेटर की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला गुरुवार को प्रातः 10 बजे बिडला इंटरनेशनल अकादमी, सोजत रोड मार्ग, सोजत सिटी में आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी राहुल कुमार राजपुरोहित ने बताया कि माध्यमिक, माध्यमिक व्यवसायिक एवं प्रवेशिका की बोर्ड परीक्षाएँ 12 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक तथा उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यवसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय की बोर्ड परीक्षाएँ 12 फरवरी से 11 मार्च 2026 तक सम्पन्न होंगी।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 9 निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों सहित कुल 121 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं के संचालन हेतु 121 केन्द्राधीक्षक, 9 अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक एवं 51 पेपर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों वाले 9 परीक्षा केन्द्रों पर अध्यक्ष जिला परीक्षा संचालन समिति एवं जिला कलेक्टर, पाली द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर सह पेपर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति भी की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त वीक्षकों की आवश्यकता होने पर संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्ति की जाएगी।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियुक्त समस्त केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक एवं पेपर कॉर्डिनेटर्स की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला गुरुवार को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगी। कार्यशाला में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संदर्भ व्यक्ति के रूप में प्रशिक्षित देवेन्द्र प्रसाद डाबी एवं दिनेश त्रिवेदी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नवीन एवं अद्यतन निर्देशों के संबंध में प्रबोधन किया जाएगा।

