PALI SIROHI ONLINE
प्रभुराम चौधरीं
रानी। श्री गौ रक्षा
सेवा ट्रस्ट बिजोवा के ओर से निराश्रित व दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गौ माताओं को अस्पताल व गौशाला पंहुचाने के लिए नवीन पशु एम्बुलेन्स का लोकार्पण पीरोसा नारायण सिंह व माताजी के उपासक हकरामजी एवं गणमान्य नागरिको के सानिध्य मे बिजोवा के मैन फला पर आयोजित किया।
गौ रक्षा ट्रस्ट बिजोवा के प्रवक्ता प्रवासी दिनेश कुमार जी सीरवी ने बताया कि एम्बुलेन्स का उपयोग बिजोवा गांव ओर आसपास के दुर्घटनाग्रस्त व बीमार निराश्रित पशु पक्षियों ,व घरेलु पशुओ को अस्पताल व गौशाला पहुचाने के लिए किया जायेगा।
बिजोवा में आयोजित समारोह में गौ रक्षा ट्रस्ट बिजोवा के राष्ट्रीय गौ रक्षा कमांडो फोर्स के उपाध्यक्ष शैतान सिंह वरकाणा ने गौ सम्मान आव्हान अभियान के तहत गौ माता हो राष्ट्र माता के लिए जागरूक होने का आव्हान किया ।
जिसमें गौ रक्षा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीलाल जी सिरवी, कमलेश सिरवी , सेसाराम जी ,जोधाराम जी सोलंकी, देवाराम जी सिरवी ,Adv. सुरेश कुमार चौहान , भीमारामजी ,अशोक, रमेश कुमार जी, बहिन लीला देवी , लाखाराम देवासी, दीपू कंडारा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा बिजोवा में गौ माता ओर पशु पक्षियों के हितार्थ दो पानी के अवालो का निर्माण,जोड ढाणी में ट्युबवेल(भामाशाह रमेश जी सिरवी)(बोरवेल),हाईड्रोनिक लिफ्ट मशीन बीमार ओर घटनाग्रस्त गौ माता को उठाने के लिए उपलब्ध करवाई गई
तथा भविष्य मे गायों के लिए निस्वार्थ कार्य किया जायेगा।समारोह में , कट्टर गौरक्षक भीमारामजी चाणोद, सुरेंद्र सिंह, प्रवीणजी माली (बजरंग दल)ओर उनकी टीम , रानी से मोहनजी वैष्णव और उनकी टीम,पटवारी जसवंतसिह,बीटप्रभारी हंसा राम,पूर्व सरपंच तेजा राम चौधरी, कालूराम जी देवासी,पर्यावरण प्रेमी भरत शर्मा, मंगल मूर्ति गौ सेवा समिति खिमेल टीम के अध्यक्ष उम्मेदजी कुमावत ओर उनकी पूरी टीम, भोलाराम जी (Ex रिटायर्ड फौजी) राजू भाई मेगवाल,रामलाल प्रजापत, लच्छारामजी सीरवी,नेमारामजी चौधरी,ढलाराम सिरवी, लखमाराम सिरवी, दिलीप सिरवी,पुखराज ,वालाराम पांरगी , वकील दिनेश कुमार पारंगी, लालाराम प्रजापत , सहित ग्रामीण उपस्थित थे।सामाजिक कार्यकर्ता भरतजी शर्मा ने बताया की गौ रक्षा सेवा ट्रस्ट द्वारा गौ माता ओर पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यो की प्रंशसा की ओर तन मन ओर धन सहयोग का आव्हान किया ।
बिजोवा एक भामाशाहों की नगरी हैं जिसमें दिल खोलकर गौ माता के लिए दान देते ओर उस दान से गर्मी के समय गौ माता ओर पशु पक्षियों के लिए हरा चारा और दाना पानी की व्यवस्था की जाती हैं ये सब काम बिजोवा में स्थित खोखरोजी देवस्थान मंदिर के यहां होती हे। गौ रक्षा सेवा ट्रस्ट का तन मन ओर धन से सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का गौ रक्षा सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्यों द्वारा तहदिल से आभार

