PALI SIROHI ONLINE
बाली-दीपावली के अगले दिन मंगलवार को बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने अपने बीजापुर स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। ओर पुलिस शहीद दिवश पर शहीद जवानों को दी श्रदांजली
बाली विद्यायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रम को आगे बढ़ाने और स्वदेशी सामग्री खरीदने का समर्थकों को विधायक राणावत ने संकल्प दिलाया।

विधायक राणावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया और उनके समाधान की अपेक्षा की
विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करना और उनकी जमीनी स्तर की समस्याओं को समझना था।


https://www.instagram.com/p/DQE3EY_k_9z/?igsh=NG52N3RnN2JudHFw



