PALI SIROHI ONLINE
छपरा। सीवान-बिहार के 16 गांवों में जहरीली शराब से अब तक एक महिला समेत 35 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार सुबह सीवान में 3 और सारण में 2 लोगों की मौत हुई। सीवान में 26 और सारण में 9 लोगों की जान जा चुकी है। सीवान में 14 अक्टूबर से मौत का सिलसिला शुरू हुआ। सारण में जिनकी मौत हुई है, उन सभी ने 15 अक्टूबर को शराब पी थी।
44 लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि सीवान में 5, सारण में 2 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। सीवान सदर अस्पताल में 34, जबकि छपरा में 1 व्यक्ति भर्ती है। सारण से कुछ लोगों को पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, कई लोगों ने 13 अक्टूबर को सीवान के भगवानपुर हाट में बिक रही पाउच वाली शराब पी थी। वहीं, एक सप्लायर ने शराब की होम डिलीवरी भी की थी। सीवान में 17 लोगों का पोस्टमॉर्टम हुआ है।
यह भी पता चला कि कुछ लोगों का अंतिम संस्कार परिजन ने बिना बताए कर दिया। बिहार पुलिस की शराब निषेध इकाई की SIT ASP संजय झा की अगुआई में मामले की जांच के लिए मौके पर गई है।
मसरख थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिस अफसर सस्पेंड छपरा के मसरख थाना के इब्राहिमपुर गांव के चौकीदार महेश राय और ASI रामनाथ झा को सस्पेंड किया गया है। इन पर सूचना जुटाने में लापरवाही का आरोप है। मशरख थानाध्यक्ष धनंजय राय, SI छविनाथ यादव को शॉ कॉज नोटिस दिया गया है।
सारण में 8 लोग हिरासत में सारण पुलिस का कहना है कि जिले के मसरख थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हुई है और 2 अन्य का इलाज चल रहा है। इस मामले में केस दर्ज कर 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित की गई है।
14 अक्टूबर से शुरू हुआ जहरीली शराब का तांडव मौतों का सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ था। तब सीवान के भगवानपुर हाट में दो की मौत हुई थी। इन्होंने पार्टी में शराब पी थी। दोनों का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। फिर मंगलवार की शाम से जो मौतों का सिलसिला शुरू हुआ वह बुधवार देर रात तक जारी रहा। शाम तक सीवान सदर अस्पताल में एक महिला समेत 17 शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका था।
सारण में भी मंगलवार की रात से लोग बीमार पड़ने लगे। मसरख प्रखंड के इब्राहिमपुर गांव में तीन भाइयों ने मंगलवार की रात मछली पार्टी की थी। शराब भी पी गई थी। दो की मौत हो गई। इलाजरत लोगों ने पुलिस को बताया कि सीवान के भगवानपुर हॉट ब्लॉक के पास ही शराब बिक रही थी।