PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-खाद्य व्यापार संघ की बैठक स्थानीय कार्यालय में रविवार को अध्यक्ष पारस मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले को डिस्पोजल मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा देशभर में एक थैला-एक थाली अभियान के तहत श्री खाद्य व्यापार संघ भीनमाल द्वारा 225 थैले-थाली का सहयोग दिया गया।
खाद्य व्यापार संगठन द्वारा व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर भी आवश्यक चर्चा की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुखराज गहलोत, सचिव सरदाराराम सांखला, ग़ज़ाराम माली, पीतांबर राठी, मोहन घांची, जवानाराम घांची, देवेंद्र भंडारी, सांवलासिंह लोल, गुलाब भाटी सहित कई व्यापारी बंधु मौजूद रहे।