PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। विधायक डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा की ओर से कांग्रेस विचारधारा से जुड़े मतदाताओं के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास किया जा रहा है।
विधायक ने इस बारे में भीनमाल निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति जताई है। डॉ. राठौड़ ने बताया कि भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के रंगाला, खोखा, छाझाला, जुंजाणी सहित भीनमाल शहर के कई इलाकों में वास्तविक बूथ अध्यक्षों की जानकारी और सहमति के बिना मतदाताओं के नाम हटाने के लिए पूर्व विधायक के कार्यालय में बैठकर आवेदन दिए जा रहे हैं। इससे आम मतदाताओं में भ्रम और आक्रोश की स्थिति बन रही है।
बूथ अध्यक्ष ने कहा मेरे फर्जी हस्ताक्षर किए
इधर, जुंजाणी गांव में भाजपा के बूथ अध्यक्ष नरेश सोनी ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। नरेश सोनी के अनुसार, उनके नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर 35 मतदाताओं के नाम हटाने की एप्लिकेशन बीएलओ को दी गई। इस घटना के बाद उनके बूथ क्षेत्र में मतदाताओं में नाराजगी फैल गई है। नरेश सोनी ने निर्वाचन अधिकारी को घोषणा पत्र सौंपते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया है और उनके नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर मतदाताओं के नाम हटाने की अनुशंसा की गई है।
विधायक डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती हैं और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
इस पूरे मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने कहा कि यदि जुंजाणी मंडल के बूथ अध्यक्ष के नाम से फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं तो पहले पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी, उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया दी जाएगी। फिलहाल उन्हें इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

