PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-दीपावली पर्व के मद्देनजर खाद्य विभाग मिलावट के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। ऐसे में शुक्रवार को भीनमाल में मिठाई और किराना की दुकानों पर कार्रवाई की गई। जहां कांटों का सत्यापन सही नहीं पाने और अवधि पार सामान रखने पर चालान काटे गए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने शुक्रवार को भीनमाल की मिठाई एवं किराना की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटों का सत्यापन नहीं होना पाया गया। दुकानों का निरीक्षण किया गया तो मौके पर इलेक्ट्रानिक कांटा सत्यापन नहीं होना, काटा सत्यापन प्रमाण पत्र प्रदर्शित नहीं होना, अवधि पार सामान रखना, मिठाई के साथ डिब्बा वजन, पैकिंग नार्म की पालना नहीं करने पर 16000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
इस मौके पर अंबे किराणा, लक्ष्मी ट्रेडर्स, अरविंद किराणा स्टोर, कैलाश नमकीन, दुलीचंद किराणा स्टोर, ‘श्रीराम मिष्ठान भंडार, जे एम एम फ्रेश, सीबी ज्वैलर्स का निरीक्षण किया गया। कांटा सत्यापन एवं प्रमाण पत्र प्रदर्शन करने, मिठाई के साथ डिब्बा न तोलने तथा अवधि पार सामान नहीं बेचने के निर्देश दिए गए। संयुक्त टीम द्वारा आगामी दिनों में भी कार्रवाई की जाएगी।