
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-मेट संघ भीनमाल ने सांसद लुम्बाराम चौधरी को पत्र लिखकर मजदूरों, संविदा कार्मिकों का भुगतान दिलवाने की मांग की है। मेट संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वचनाराम मेघवाल ने बताया कि जिले में मनरेगा मजदूरों को पिछले 6 से 8 पखवाड़े से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।
मनरेगा मेट व मजदूर महासंघ जालौर ने यह मुद्दा उठाया है। स्थिति यह है कि मजदूरों को काम पर नियोजित करने वाले मेट कर्मियों का एक साल से वेतन बकाया है। इसके अलावा, योजना में कार्यरत संविदा कर्मियों को भी 5-6 महीने से मानदेय नहीं मिला है। होली का त्योहार आने के बावजूद कर्मचारियों को उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया।
संघ ने मांग की है कि न केवल बकाया भुगतान जल्द किया जाए, बल्कि भविष्य में नियमित रूप से वेतन भुगतान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। मेट महासंघ राजस्थान के अध्यक्ष ने इस संबंध में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।


