
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक वाइन शॉप के सामने से कैम्पर गाड़ी चोरी हो गई। घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जेतपुर थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि साजियाली पचपदरा (बालोतरा) निवासी केहर सिंह पुत्र मूलसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि वायद गांव में ओम बन्ना वाइन शॉप पर 29 मार्च को उसकी कैम्पर गाड़ी खड़ी थी। जिसे रात को एक-दो बजे के बीच चोर चुराकर ले गए।
30 मार्च की सुबह उठकर उन्होंने देखा तो गाड़ी गायब थी। आस-पास ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और घटना स्थल के आस-पास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ताकि चोरों का पता लगाकर उनसे कैम्पर गाड़ी बरामद की जा सके।


