PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के जलदाय विभाग के उपभोक्ताओं के पानी के बिलों का भुगतान नहीं होने पर अब कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सीताराम यादव ने बताया कि भीनमाल क्षेत्र में कई उपभोक्ताओं के पानी के बकाया बिल लंबे समय से बाकी पड़े हैं। उपभोक्ताओं को समय-समय पर सूचित भी किया गया लेकिन भुगतान जमा नहीं हो पा रहा है। उपखंड क्षेत्र में जिन उपभोक्ताओं के पानी के बिल बकाया चल रहे हैं उनको जल्द ही बिल जमा करवाना होगा अन्यथा कनेक्शन काट दिया जाएगा। कनेक्शन वापस जुड़वाने पर भारी पेनल्टी वसूली जा सकती है।