PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल के मामले में भीनमाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि 16 अक्टूबर 2024 को पूनासा निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र पारसाराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसके नाम की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर 22 सितंबर को सानू जयपाल के नाम से एकाउंट बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोटो एडिट अश्लील फोटो अपलोड कर दिए थे। पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच के बाद आरोपी भाखराराम उर्फ भरत कुमार निवासी कोडका पुलिस थाना करडा, जिला सांचौर को गिरफ़्तार किया है।