PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
भीनमाल- भीनमाल शहर में विभिन्न सार्वजनिक ऑफिस और शहर की रोड लाइट का लंबे समय बिल बकाया है। बिजली बिलों को लेकर डिस्कॉम अब कनेक्शन काटने की तैयारी में है। ऐसे में आगामी 9 दिसंबर के बाद भीनमाल शहर अंधेरे में डूब जाएगा। इसको लेकर डिस्कॉम ने आदेश जारी कर दिए है।
सहायक अभियंता भरत देवडा ने बताया-भीनमाल में राजकीय उपक्रमो में बिजली बिलों कि बकाया राशि लंबे समय से बकाया चल रही है। बिल वसूली को लेकर अधिशाषी अभियंता द्वारा नोटिस भी जारी किए जा चुके है। अब तक वसूली होने पर अब सोमवार से सभी बकाया चल रहे बिलों पर कार्यवाही कर कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए है।
इन कार्यालय के कटेंगे कनेक्शन
सहायक अभियंता भरत देवडा ने बताया-बिकाया बिलों में राजकीय अस्पताल के 12.10 लाख रूपए, सार्वजनिक प्याउ 5.45 लाख रूपए, नगरपालिका कार्यालय 3.62 लाख रूपए, पनोरमा नगर पालिका 1.40 लाख रूपए, सीसीटीवी नगर पालिका 10 लाख रूपए, नवीन बस स्टैंड 1.50 लाख रूपए, शुलभ शौचालय नगरपालिका के 1.70 लाख रूपए बकाया चल रहे है। उपरोक्त कार्यालय को समय-समय पर नोटिस देकर अवगत करवाया गया है, लेकिन बिल जमा नही करवाने के बाद अब सोमवार से कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
रोड लाइट के 3 करोड रूपए बकाया
शहर में लगी रोड लाइट का बिल समय ज्यादा है और लंबे समय से बकाया चल रहा है। रोड लाइट का बकाया बिल 3 करोड 48 लाख 20 हजार रूपए है। डिस्कॉम ने इस भारी भरकम बिल को जमा करवाने के लिए कई बार पालिका प्रशासन को अगवत करवाया है, लेकिन अब तक जमा नही होने से अब सोमवार से रोड लाइट शुरू नही हो पाएगी, ऐसे में शहर अंधेरे में डूब जाएगा।