PALI SIROHI ONLINE
जालोर।भीनमाल पुलिस ने शनिवार को कृषि बेरे पर बने कमरे से 9 किलो 222 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ आरोपी हनुमानराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया- मुखबीर की सूचना पर शनिवार को भीनमाल के रीको एरिया सरहद पर स्थित एक कृषि बेरे पर बने एक कमरे की तलाशी ली गई। उसमें 9 किलो 222 ग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते बरामद करने के साथ एक आरोपी सांचौर के बागोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के डुंगरवा निवासी हनुमान (39) पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई को गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज की आरोपी से पूछताछ जारी है।
बता दें कि जिले में एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों एवं तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी मोटाराम गोदारा, भीनमाल डीएसपी अत्रराजसिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई टीम में भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी, एएसआई अखाराम, हैड कॉन्स्टेबल बाबूलाल, चेतन कुमार, कॉन्स्टेबल प्रकाश भादु, दिनेश कुमार, प्रकाश, रामलाल, मदनलाल व सांवलाराम मौजूद रहे।