PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल शहर के घांचियो के चौहटे से रविवार को घांची समाज का संघ पैदल नाडोल आशापुरी माताजी और सोनाणा खेतलाजी दर्शन के लिए रवाना हुआ। संघ में करीबन दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हुए। रविवार को संघ रवाना से पूर्व घाचियों के चौहटे से महालक्ष्मी मंदिर खारी रोड तक शोभायात्रा का आयोजन भी हुआ।
इस दौरान जयकारों के साथ युवाओं ने धार्मिक गीतों पर नृत्य करते हुए संतोषी माता, आशापुरी माताजी, सोनाणा खेतलाजी नमा माताजी के जयकारों के साथ रवाना हुआ। इस दौरान घांची समाज लोगों ने फूल माला पहनकर संघ को रवाना किया। इस मौके पर प्रभाराम बोराणा, हीरालाल चौहान, हितेश चौहान, हरिश परमार, नारायण लाल बोराणा, हीरालाल सोलंकी, रमेश चौहान, भैराराम चौहान, हीरालाल चौहान, दिनेश परमार सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे