PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव में मावा बनाने की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी हंसपाल सिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को आसींद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस बताया कि धनराज कुमावत की मावा फैक्ट्री का बॉयलर फटने से हुए धमाके में नारायणपुरा निवासी महादेव गुर्जर और राधेश्याम गुर्जर की मौके पर मौत हो गई। हादसा किस वजह से हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी है। फैक्ट्री में और भी मजदूर काम करते हैं, लेकिन दीपावली के कारण वे छुट्टी पर थे। बॉयलर फटने से इतना तेज धमाका हुआ कि फैक्ट्री की छत ध्वस्त हो गई है।
फैक्ट्री में बन रहा था मावा
वहीं दोनों के शवों को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बॉयलर फटने से तेज आवाज से मौके पर अफरा- तफरी भी मच गई। अभी तक बताया जा रहा है कि मावे की बॉयलर की भट्ठी अधिक गर्म होकर फट गई। फैक्ट्री में कुल 4 से 5 कड़ाही लगी है। इनमें मावा बनाया जाता है।
*बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO*
बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO
*बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही*
बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही
ये भी पढ़े
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
ये भी पढ़े
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे