PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी/मुकेश औदिच्य भाटुन्द
भाटुण्ड के जीतू त्रिवेदी ने पेश की मानवता की मिसाल, सुमेरपुर में महिला को AB+ रक्त देकर बचाई जान
सुमेरपुर/बाली: बाली उपखंड क्षेत्र में मानवता और सेवा भावना की एक और सुखद तस्वीर सामने आई है। भाटुण्ड निवासी एक युवा ने आपात स्थिति में रक्तदान कर एक महिला की जान बचाई है।
जानकारी के अनुसार, दयालपुरा निवासी डिम्पल पत्नी सुरेश व्यास सुमेरपुर स्थित भगवान महावीर हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उपचार के दौरान उन्हें अर्जेंट रक्त की आवश्यकता पड़ी। मरीज का ब्लड ग्रुप AB+ (एबी पॉजिटिव) था, जो तत्काल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था।
जैसे ही इस बात की जानकारी भाटुण्ड निवासी जीतू त्रिवेदी (पुत्र लाला राम त्रिवेदी) को मिली, वे तुरंत अस्पताल पहुंचे।
जीतू त्रिवेदी ने बिना देरी किए रक्तदान किया, जिससे डिम्पल व्यास का समय पर उपचार संभव हो सका और उनकी जान बच गई।
जीतू त्रिवेदी के इस पुनीत कार्य की परिजनों और अस्पताल प्रशासन ने सराहना की है। यह घटना समाज के लिए प्रेरणा है कि कैसे समय पर किया गया रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन सकता है।
