
PALI SIROHI ONLINE
बाली। श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई भाटूंद का 4 सितंबर को होगा रक्तदान शिविर
आज भाटूंद में श्री हनुमानजी मंदिर प्रांगण में श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई भाटूंद एवं श्री गणेशोत्सव मंडल के सदस्य बंधुओं की रक्तदान शिविर आयोजित करने निमित मंडल आयोजक नरेन्द्र परमार की उपस्थिति में बैठक हुई।
जिसमें 4 सितंबर 2025 को श्री गणेशोत्सव के उपलक्ष में सेवा भारती की प्रेरणा से श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई भाटूंद के तत्वाधान में रक्तदान शिविर भाटूंद में आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। परमार ने बताया कि यह मंडल द्वारा 2008 से अभी तक 121वा रक्तदान शिविर का आयोजन है। अभी तक पाली जिले के काफी गांवों में मंडल द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है और आगे भी रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहेगा।
बैठक में सोहन शर्मा, प्रकाश त्रिवेदी, जयंतीलाल शर्मा, जितेश प्रजापत,चिराग त्रिवेदी, नरेश, भरत शर्मा , गौरव, आकाश, संजय, नरेश वर्मा, आनंद दवे, भरत दवे, अचलाराम देवासी, लालाराम प्रजापत एवं मंडल सदस्य उपस्थित रहे।