
PALI SIROHI ONLINE
भरतपुर-राजस्थान के भरतपुर जिला पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूर्व में एक बालक से कुकर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। न्यायालय ने आरोपी को पूर्व में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जो वर्ष 2024 में रिहा हुआ था। रिहा होने के बाद आरोपी ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 25 जून को एक युवती ने मोहम्मद अरसद के विरुद्ध नाबालिग के साथ बलात्कार करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया था। अनुसंधान के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अरसद को गिरफ्तार किया है।
पहले कर चुका है हत्या
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी एक बालक के साथ कुकर्म कर हत्या करने का मामला पहाड़ी थाने पर दर्ज हुआ था। इस मामले में न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया था, जो वर्ष 2024 में रिहा हुआ। पुलिस का दावा है कि आरोपी बलात्कार करने का आदी है, जो नाबालिग बच्चे एवं बच्चियों के साथ कुकर्म-बलात्कार करता है।
परिवार से थी जान-पहचान
अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पीड़ित परिवार के साथ जान-पहचान थी। आरोपी पीड़ित परिवार के साथ ही काम-धंधा करता था। आरोपी की पीड़िता के पिता से पहचान थी। बाद में पीड़िता के पिता की मौत होने पर भी उसका आना-जाना बना रहा। वह बालिका को स्कूल छोड़ने और लेने जाता था। आरोपी ने बालिका की मां को भी भरोसे में ले लिया था। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया।