PALI SIROHI ONLINE
बाली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेड़ा में कार्यरत रेला निवासी वाइस प्रिंसिपल सखाराम मीणा की पदोन्नत्ती होकर प्रिंसिपल बनने पर देवासी समाज द्वारा माला साफ पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष हकमाराम देवासी, भाटूंद सरपंच प्रतिनिधि मालाराम देवासी, दुदनी सरपंच प्रतिनिधि करण देवासी,सोपाराम देवासी सेंदला,अचलाराम देवासी एवं भीकाराम देवासी सहित विद्यालय स्टाफ गण उपस्थित रहे।